February 24, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

टमाटर 200 रुपये किलो, आलू-प्याज की तो सोच भी नहीं सकते पाकिस्तानी, मन रहा बकरीद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान में 17 जून को बकरीद मनाई जा रही है. हालांकि देश में जारी गंभीर आर्थिक संकट की वजह से लोग बेतहाशा महंगाई के बीच यह त्योहार मनाने को मजबूर हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है. यह तब हुआ जब जिला सरकार ने टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की थी.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक ऐसा स्थिति को देखते हुए पेशावर के डिप्टी कमिश्नर को धारा 144 लागू करके जिले से टमाटर के परिवहन पर प्रतिबंध लगाना पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में फल और सब्ज़ी विक्रेताओं ने सरकारी निगरानी की कमी का फायदा उठाते हुए लोगों ने मनमानी कीमतें वसूल रही हैं.

कीमतों को नियंत्रित करने के सरकारी कोशिशों के बावजूद, बाजार की कीमत अनियंत्रित बनी हुई हैं. हरी मिर्च और नींबू की कीमतें आधिकारिक दरों की तुलना में दोगुनी हो गईं, जबकि दुकानदार अदरक और लहसुन के लिए 40-50% ज़्यादा पैसे वसूल रहे हैं.

चिकन मीट की कीमत में 56 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखी गई है, जिसकी आधिकारिक दरें 494 रुपये प्रति किलोग्राम हैं लेकिन बाजार में यह 520-700 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रहा है.

Related Posts