इस राष्ट्रपति की पत्नी ने भारत आ खा लिया 40 लाख का खाना, घूमने पर मचा बवाल
सांसद बे ने दावा किया था कि जंग-सूक 6 साल पहले भारत दौरे पर गई थीं, जहां पर उन्होंने चार दिनों में 230 मिलियन वॉन (करीब 1.40 करोड़) खर्च कर डाले थे. उन्होंने कहा कि किम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ खाने पर 62 मिलियन वॉन (40 लाख भारतीय रुपये) उड़ा दिए थे. सांसद बे के इन आरोपों को लेकर साउथ कोरिया की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है. डीपीके पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है.
साउथ कोरिया में सत्ताधारी पार्टी के नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि जंग-सूक ने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता के पैसे बर्बाद किए और सिर्फ ताजमहल देखने के लिए करोड़ों रुपये फूंक दिए. पीपीपी के नेताओं ने आरोपों को लेकर एक विशेष जांच की मांग की है. हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी डीपीके ने कहा है कि ये पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने की एक और कोशिश है. उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा राष्ट्रपति की पत्नी पर मंहगे गिफ्ट लेने के आरोप हैं. विपक्ष इससे जनता का ध्यान हटाना चाहती है, इसलिए वे जानबूझकर गलत आरोप लगा रही है.
दरअसल मौजूदा राष्ट्रपति यून सिक योल की पत्नी किम कियोन ही पर विदेशों में महंगे गिफ्ट्स लेने के आरोप हैं. विपक्षी पार्टी डीपीके का आरोप है कि 2022 में अमेरिका के दौरे पर एक पादरी से उन्हें एक लग्जरी बैग गिफ्ट मिला था, जिसकी कीमत 2200 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये) से भी अधिक थी. हालांकि इस मामले को भ्रष्टाचार रोकने से जुड़ी एजेंसी ने खारिज कर दिया था.