‘गड़बड़ी’ की नोटिस पाते ही पेटीएम ने कहा ‘यह कोई नई बात नहीं है’
कोलकाता टाइम्स :
सेबी ने पेटीएम और कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और बोर्ड के उन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जो नवंबर 2021 में इसके IPO के दौरान बोर्ड में थे. सेबी ने पेटीएम को कथित रूप से तथ्यों को गलत रूप से पेश किए जाने के आरोप लगाए हैं.
सेबी के कारण बताओं नोटिस पर पेटीएम ने सफाई की है. फिनटेक कंपनी पेटीएम ने मीडिया में चल रही उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है. कंपनी ने उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि उसे मार्केट रेग्युलेटर सेबी से नया नोटिस मिला है. पेटीएम ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी भेजकर सभी अनुमानों को खारिज कर दिया है. पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को दिए गए जवाब में कहा कि यह नोटिस कोई नया घटनाक्रम नहीं है और वह इस बारे में बाजार नियामक के साथ संपर्क में है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पेटीएम और कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा को दिए गए कर्मचारी स्टॉक विकल्पों पर नोटिस जारी किया है. पेटीएम के वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक परिणामों के मुताबिक, कंपनी ने 2021-22 में शर्मा को 2.1 करोड़ कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईएसओपी) जारी किए थे.