चीन को धूल चटाकर रचा इतिहास, भारतीय हॉकी टीम ने बनाया 5वीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. इस निर्णायक मुकाबले में भारत के लिए एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने किया, जो अंतत: विजयी साबित हुआ. भारत ने कुल पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. चीन ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और उससे पहले ही बार में शिकस्त मिली है.
भारत की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक 25 गोल किए थे, जबकि चीन ने इस दौर में केवल 10 गोल किए थे. हालांकि, फाइनल में चीन ने भारत को कड़ी चुनौती दी, लेकिन भारतीय टीम ने अपने शानदार खेल से जीत दर्ज की. इस महत्वपूर्ण जीत के साथ भारत ने एक बार फिर अपने हॉकी कौशल और टीम स्पिरिट का लोहा मनवाया है.