इस देश ने इमरान को पहुँचाया जेल, बुशरा बीबी ने इस देश पर लगाया इतना बड़ा आरोप
कोलकाता टाइम्स :
बुशरा बीबी ने आरोप लगाया है कि सऊदी अरब ने उनके पति इमरान खान को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई है. जाहिर है इससे इमरान खान की पार्टी पीटीआई और पाकिस्तानी सरकार के बीच पहले से ही तनावपूर्ण चल रहे संबंधों के और बिगड़ने का अंदेशा पैदा हो गया है.
बुशरा बीबी ने इस मामले में एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा से संपर्क किया और खान के नेतृत्व पर चिंता जाहिर की. साथ ही कहा कि इमरान खान जैसे व्यक्ति को सत्ता में क्यों आने दिया गया.
बुशरा ने कहा कि उनका देश ऐसे नेताओं को नहीं चाहता जो शरिया कानून की वापसी का प्रतीक हों. बुशरा ने दावा किया कि सऊदी अरब की कार्रवाई सख्त धार्मिक सिद्धांतों से खुद को दूर करने के उनके प्रयासों से प्रेरित थी. इस मामले में पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज से बाजवा ने कहा है कि ये सारे आरोप निराधार हैं. बाजवा ने कहा, “ये झूठे दावे हैं. ऐसी कोई बातचीत या हस्तक्षेप सऊदी की ओर से नहीं हुआ.”
बुशरा बीबी ने सऊदी अरब का नाम लेकर आरोप लगाया है लेकिन उनके पति और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भी लंबे समय से यह दावा करते रहे हैं. खान कई बार कह चुके हैं कि बाहरी और आंतरिक ताकतों ने उन्हें हटाए जाने की साजिश रची थी.