January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular कार्टून दैनिक स्वास्थ्य

सुपरबग्स ने बांग्लादेश की हिलायी नींव, दवा का भी नहीं असर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

बांग्लादेश की हवा अचानक बहुत ज्यादा जहरीली हो गई है. डेली स्टारी की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के अस्पतालों में एक अदृश्य खतरा मंडरा रहा है. हवा में मौजूद दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया (ड्रग-रेजिस्टेंट बैक्टीरिया) मरीजों और स्टाफ के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. हाल ही में की गई एक स्टडी में इस गंभीर समस्या का खुलासा किया है. जिसके बाद से बांग्लादेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ब्रिटिश वैज्ञानिक जर्नल नेचर में प्रकाशित इस स्टडी में ढाका के चार बड़े अस्पतालों की हवा में खतरनाक स्तर के मल्टीड्रग-रेजिस्टेंट बैक्टीरिया का पता चला है. स्टडी को लीड करने वाले वैज्ञानिक अब्दुस सलाम ने बताया कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. इस खतरनाक बैक्टीरिया के कारण अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ दोनों संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. इन संक्रमणों का इलाज करना बेहद मुश्किल है.

स्टडी “Antibiotic resistance of bioaerosols in particulate matter from indoor environments of the hospitals in Dhaka, Bangladesh” नामक शोध के तहत फरवरी से जून 2023 के बीच की गई. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी, ख्वाजा बदरुद्दुजा मॉडर्न अस्पताल और मोन्नो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सैंपल लिए गए. इन अस्पतालों की हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर (PM) में बैक्टीरिया की जांच की गई. हवा में पाए गए 11 तरह के बैक्टीरिया में स्टैफिलोकोकस ऑरियस, ई. कोलाई और स्यूडोमोनास एरुजिनोसा जैसे बैक्टीरिया शामिल थे.

Related Posts