February 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

भूतों ने किया ऐसा हाल कि मर्द बना दुल्हन 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
त्तर प्रदेश के जौनपुर में भी एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बीते 36 सालों से महिला के रूप में जीवन बिता रहा है, वह भी भूत के डर के कारण. यह वाकया आपको ‘स्त्री’ फिल्म  के उस सीन की याद दिला सकता है, जहां मर्द को रात में सिर्फ महिलाओं के कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने की अनुमति होती है, क्योंकि उन्हें भूत-प्रेत के पकड़ लेने का डर रहता है.
तीन दशक से पहन रहा साड़ी

यह शख्स तीन दशक से भी अधिक समय पहले साड़ी पहनने लगा था. उसका कहना है कि उसे आत्माओं से भय लगता है, और यही वजह है कि उसने महिलाओं की तरह रहना शुरू कर दिया. उसका दावा है कि एक भूत उसे परेशान करता था, और अगर वह सामान्य पुरुषों की तरह रहता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था.दूसरी पत्नी की आत्मा बनी मुसीबत?

इस व्यक्ति ने बताया कि उसकी तीन शादियां हुई थीं, लेकिन उसकी दूसरी पत्नी की आत्मा उसे सताने लगी. उसने यह भी खुलासा किया कि उसके नौ बेटों में से सात की मौत हो चुकी है. पत्नी की मृत्यु के बाद उसे एक सपना आया, जिसमें उसकी आत्मा उसे डराने लगी और मजबूरी में उसने महिला की तरह जीवन बिताना शुरू कर दिया.

Related Posts