February 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फरिश्ता बनीं दहशतगर्द, चार बच्चों के साथ चली थी शहीद होने, फिर जो हुआ… 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
इंग्लैंड के एक स्कूल में फ़रिश्ता जामी ‘डिनर लेडी’ थीं. लेकिन वहां की एक अदालत ने उन्हें आतंकवादी करार दिया है.  अब उन्हें 2006 के आतंकवाद अधिनियम के तहत सज़ा सुनाई जाएगी. अदालत में सुनवाई के दौरान जामी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जो काफी हैरान करने वाले हैं.

दरअसल, पुलिस ने उन्हें आतंकी संगठन से जुड़ने और अपने बच्चों के साथ देश छोड़कर भागने के आरोप में स्ट्रैटफ़ोर्ड-अपॉन-एवन से गिरफ्तार किया था. तब पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी जामी अपने बच्चों को लेकर देश छोड़कर ISIS (इस्लामिक स्टेट) से जुड़ने जा रही है. अब अदालत में सुनवाई के दौरान उन्होंने कई खुलासे किए हैं, जिनमें बच्चों के साथ ‘शहीद’ होने की योजना भी शामिल है.

36 साल की जामी ने अपने चार बच्चों के साथ खुद को बलिदान करने की योजना बनाई थी. वह अफ़ग़ानिस्तान लौटकर ISIS के एक गुट ISKP (इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रांत) से जुड़ना चाहती थीं. पुलिस ने अदालत में कई सबूत पेश किए. पुलिस ने जामी के पास से 7,000 से ज्यादा बरामद किए आतंकवादी वीडियो भी पेश किए. इनमें से कई वीडियो में बच्चों को आत्मघाती हमलावर के रूप में दिखाया गया था. संभवत: माना जा रहा है कि इन्हीं वीडियो से वे आंतकी संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित हुई हों.

पुलिस ने जामी के बच्चों को उनकी मां से अलग कर दिया है. पुलिस जांच में पता चला कि जामी ने £1,200 (करीब 1.2 लाख रुपये) जमा किए थे, जिससे वह और उनके बच्चे वन-वे टिकट (एकतरफा उड़ान) से अफ़ग़ानिस्तान जाने वाले थे.

Related Posts