जहाँ नहीं पहुंचा कोई भारतीय वहां सिल्वर के साथ पहुंच गयी सिंधु
कोलकाता टाइम्स
आज तक जहाँ कोई भारतीय नहीं पहुंच पाया है वहां पहुंचकर पी वी सिंधू ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। हालाँकि ओलंपिक सिल्वर पदक विजेता पी वी सिंधू को एक बार फिर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। लेकिन एशियाई खेलों के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जू यिंग से हारकर भी उसने भारत के लिए बैडमिंटन एकल में पहला रजत जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। अभी तक एशियाई खेलों के एकल फाइनल में कोई भारतीय नहीं पहुंचा है। ओलंपिक सिल्वर पदक विजेता पी वी सिंधू को एक बार फिर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।
ताइ ने शुरू ही से बढ़त बना ली थी और अपने दमदार रिटर्न से पहले पांच अंक हासिल किए। सिंधू ने वापसी करके अंतर 4.6 का किया लेकिन ताइ ने उसे दबाव बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया और जल्दी ही बढ़त 17.10 की कर ली। सिंधू के पास उसके तेज तर्रार रिटर्न का कोई जवाब नहीं था। पहला गेम 16 मिनट में खत्म हो गया। दूसरे गेम में सिंधू ने उसे बेसलाइन की ओर धकेलने की कोशिश की लेकिन सहज गलतियों से कई अंक गंवाए। एक समय स्कोर 4.4 था लेकिन ताइपै की खिलाड़ी ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 15.10 की बढ़त बना ली। ताइ को जल्दी ही मैच प्वाइंट मिला जब सिंधू की शटल नेट में चली गई। सिंधू ने पहला मैच प्वाइंट बचाया लेकिन अगले ही विनर पर ताइ ने यह गेम और मैच जीत लिया।