बस-ट्रॉले की टक्कर में 11 की मौत, 21 जख्मी
[kodex_post_like_buttons]
सीकर : सीकर के पास बुधवार को नेशनल हाईवे 52 पर बस को ओवरटेक कर रही एक दूसरी बस सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में दोनों ड्राइवर समेत 11 लोगों की मौत हो गई। 21 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पता चला है कि, दो बस सरदारशहर से जयपुर जा रही थीं। सुबह करीब 5 बजे सीकर के पास रोलसाहबसर और फतेहपुर के बीच नेशनल हाईवे 52 पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस ने आगे चल रही दूसरी बस को ओवरटेक किया। तभी वह सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई। घटना के बाद रास्ते से गुजर रहीं दूसरी गाड़ियों में सवार लोगों ने जख्मी लोगों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया। मारे गए लोगों को 1 महिला और 10 पुरुष शामिल हैं। बस में कुल 30 पैसेंजर्स सवार थे।