रात जागने वाले उल्लुओं की वजह से दिन-रातजग रहे पुलिसवालों
कोलकाता टाइम्स
उल्लू भले ही दिन में सोता हो और रात में जागता हो, लेकिन पंजाब पुलिस उल्लुओं की तलाश में दिन-रात जागरण कर रही है। बठिंडा के बीड़ तालाब चिडिय़ाघर से बीती रात 2 उल्लू चोरी हो गए। इसके बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बठिंडा की बीड़ तालाब चिड़ियाघर में 2 उल्लू चोरी हो गए। इसके बाद चिड़ियाघर के कर्मचारी सोहन सिंह निवासी वहीमन दीवाना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि दिवाली के नजदीक आते ही उल्लुओं की खरीद-फरोख्त तेज हो जाती है। दरअसल, अंधविश्वास के चक्कर में कई लोग अमीर बनने की चाहत में दिवाली की रात उल्लुओं की बलि देते हैं। वन विभाग भी ऐसे समय उल्लुओं के शिकारियों और विक्रेताओं को पकड़ने के लिए चौकसी शुरू कर देता है।