कभी था प्रेमी अब आया नाम अक्षरा हसन की प्राइवेट फोटो लिक मामले में
कोलकाता टाइम्स :
कोलकाता टाइम्स : कभी प्यार में पागल प्रेमी ही अब इज्जत दार-दार करने में लगा है। कुछ ऐसा ही शक पुलिस को है। और इसलिये पुलिस ने सुपरस्टार कमल हसन की की छोटी बेटी अक्षरा हसन की प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के मामले में उनकी एक्स प्रेमी तनुज वीएमानी से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा हासन और तनुज विरवानी 2013 से 2014 तक रिलेशनशिप में थे। साल 2016 में अक्षरा ने अपनी कुछ प्राइवेट तस्वीरें तनुज के साथ शेयर कर दी थीं। हालांकि, अक्षरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में फोटो लीक करने के मामले में किसी का नाम नहीं लिखवाया है। मगर संदेह के चलते पुलिस तनुज को पूछताछ के लिए बुलाएगी।
तनुज विरमानी ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की। बता दें कि तनुज विरवानी रति अग्निहोत्री के बेटे हैं। रति ने अक्षरा के पिता कमल हासन के साथ 1981 में आई ‘एक-दूजे के लिए’ सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।