घर में छुपे हैं ब्यूटी सीक्रेट्स को जान भूल जायेंगे पार्लर जाना
अकसर खाने में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों के गुण यदि हम सही तरह से जान लें तो शायद बीमारी कभी हमें छू भी न पाए। काली मिर्च एक फायदेमंद मसाला है। काली मिर्च त्वचा के अलावा संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। सखी से जानें, काली मिर्च किस तरह हमारे शरीर को फायदा पहुंचाती है।
कुछ कॉम्बो पैक
सामग्री : 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 2 टेबलस्पून दही।
सामग्री : 1 टीस्पून शहद, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर।
ऐसे करें अप्लाई : सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं। अब इस मास्क को चेहरे पर हलके हाथों से लगाएं। आधे घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। चेहरे पर इसका लेप लगाने से आपको इंस्टेंट निखार मिलेगा।
सामग्री : 3 बूंदें काली मिर्च का तेल, 100 मिलीलीटर बॉडी क्रीम या लोशन।
ऐसे करें अप्लाई : रोज़ाना सुबह-शाम इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर उन हिस्सों पर लगाएं, जो त्वचा की रंगत से ज्य़ादा डार्क हैं।
गुणकारी काली मिर्च :