फेसबुक को अलविदा कहने की कीमत 70 हज़ार !
कोलकाता टाइम्स :
क्या आप फेसबुक को अलविदा कहना चाहते है। तो आपको इसके लिए अच्छी खासी रकम मिल सकती है। फेसबुक प्लेटफॉर्म की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और दुनियाभर में कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें फेसबुक अब पहले जैसा सुरक्षित नहीं लगता। लेकिन रुकिए, क्या आपको यह बात पता है कि फेसबुक अकाउंट को डीऐक्टिवेट करने के लिए 1,000 डॉलर यानी कि करीब 70,000 रुपये की कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसा शोधकर्ताओं का कहना हैं, जिन्होंने इस आंकड़े को पाने के लिए वास्तव में बोली लगाई। शोधकर्ताओं ने फेसबुक पर लोगों द्वारा बिताए जा रहे वक्त की रुपये में वैल्यू पता करने के लिए इस सवाल को दूसरी तरह से पूछा कि उन्हें अगर फेसबुक छोड़ने के बदले भुगतान किया जाए तो एक दिन, एक हफ्ते, एक महीने या एक साल के लिए छोड़ने का कितना भुगतान चाहेंगे और इसकी बोली लगाई गई। नीलामी की एक सीरीज में लोगों को अपने फेसबुक अकाउंट को एक दिन से लेकर एक साल तक के लिए बंद करने पर वास्तव में भुगतान किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि फेसबुक यूजर्स ने अपने अकाउंट को एक साल के लिए डीएक्टिवेट करने के लिए औसतन 1,000 डॉलर यानी 70,000 रुपये की डिमांड की।