सरप्राइज के चक्कर में लोगों का हुवा ये हुआ
कोलकाता टाइम्स :
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे सरप्राइज पसंद न हो लेकिन क्या हो अगर आपको ऐसा सरप्राइज मिल जाए जो जिंदगी भर आप ना भूला पाएं। जी हां, इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
इस वीडियो में सड़क के किनारे एक बॉक्स बना है जिस पर सरप्राइज लिखा है और उसमें बटन दबाकर सरप्राइज पाने का कहा गया है। वास्तव में यह एक प्रैंक है। आते-जाते लोगों की नजर इस बूथ पर पड़ती है। वे रूकते भी है और सरप्राइज देखने के लिए बटन भी दबाते हैं लेकिन ऐसा कुछ सरप्राइज नहीं मिलता है।
वह वहां से चले जाने की बजाए जिज्ञासावश एक बार और बटन दबाते हैं। वे जैसे ही बटन दबाते हैं वैसे ही ऊपर से पानी की जबदस्त बौछार उनके ऊपर गिर जाती है।
यानी उनका उन्हें कुछ इस तरह ही सरप्राइज मिला। कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि एक बार बटन दबाने के बाद कुछ नहीं होने पर आगे बढ़ने का सोच भी रहे थे लेकिन फिर बटन दबा ही दिया।
इस प्रैंक के बारे में जब उन्हें पता चला तो वे भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 85 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।