वुड्स को मेडल देकर ट्रैम्प ने की दूसरी पारी खेलने की तैयारी
कोलकाता टाइम्स :
टाइगर वुड्स को अमेरिका सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘प्रेजिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित से नवाजा जायेगा। सोमवार को वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रैम्प ने इस सन्मान से सम्मानित किया। ट्रंप ने पिछले महीने मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने पर भी वुड्स को बधाई दी थी। 43 साल के वुड्स ने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था।
माना जा रहा है इस सन्मान का महत्त्व इतना ज्यादा है कि वुड्स सारे कलंक धूल गए।
सिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमेरिका का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान है। यह सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं। 1963 में तत्तकालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी। यह सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अगले साल के आखिर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ट्रम्प अपना दूसरा कार्यकाल हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसा नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा ही अश्वेत खिलाड़ियों के समर्थक रहे हैं, लेकिन वे हमेशा से वुड्स के प्रशंसक रहे हैं।