सावधान : परिवार बेहाल तो रेलवे कर्मचारी भूल जाईये पदोन्नति, इंक्रीमेंट
कोलकाता टाइम्स :
रेलवे बोर्ड ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्टाफ अपने परिवारजनों का ख्याल अच्छे से रखें, ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उनका प्रमोशन व इंक्रीमेंट रोकी जा सकती है। इस तरह के आदेश सभी रेल जोनों को भेज दिया गया है।
रेलवे बोर्ड ने अब कर्मचारियों के परिवारों के लिए विशेष आदेश जारी किए हैं। अगर कोई कर्मचारी अपने परिवार का ध्यान नहीं रखता या फिर परिवार का खर्च उठाने के बजाय अपने ऐशोआराम पर पैसे खर्च करता है तो उसके खिलाफ पुख्ता कार्रवाई हो सकती है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर अधिकारियों को इस संबंध में संज्ञान लेने के लिए कहा है। इसके लिए केवल कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को संबंधित अधिकारी को एक शिकायत देनी होगी. शिकायत मिलने के बाद मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी और फिर कार्रवाई होगी।