September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

भगवान को नही मानते यहां के अधिकतर लोग!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक है नार्वे। हैप्पीनेस इंडेक्स की ताजा रैंकिंग में खुशहाली के मामले में नार्वे को चौथा स्थान मिला है।

इसके साथ ही नार्वे के संबंध में हुए एक सालाना सर्वे में ये बात भी सामने आयी है कि यहां रहने वाले ऐसे लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है जो भगवान में विश्वास नही रखते।

यहां हुए एक सालाना सर्वे में जब लोगों से गॉड में आस्था रखने के बारे में पूछा गया तो 4000 लोगों ने नहीं में या पता नहीं में जवाब दिया। सर्वे के अनुसार 39 फीसदी लोगों ने कहा कि वह गॉड में विश्वास नहीं रखते, जबकि 23 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया।

37 फीसदी लोगों ने गॉड में विश्वास रखने में सहमति जतायी। गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा सर्वे 1985 में किया गया था।

1985 में हुए इस सर्वे में 50 फीसदी लोगों ने गॉड में विश्वास रखने कि सहमति जतायी थी, जबकि 20 फीसदी ने ना में जवाब दिया था। पिछले 30 वर्षो से इपसोस के जॉन पॉल ये सर्वे करा रहे हैं। ब्रिटेन में भी 1983 तक गॉड को न मानने वालों की संख्या एक तिहाई थी। लेकिन 2014 में गॉड को न मानने वालों की संख्या में इजाफा हुआ था।

Related Posts