‘कार नहीं तो बीवी कैसी’? शादी एक घंटे बाद ही कह दिया ‘तलाक’
कोलकाता टाइम्स :
कुछ लोगों के लिए आज भी समाज में बेटियां सामान ज्यादा कुछ नहीं। शादी ही की जाती है दौलत के लिए।ऐसा ही कुछ इस शादी में दिखा। जिसमें दहेज़ में कार न मिलने पर दूल्हे ने शादी के एक घंटे बाद ही दुल्हन को ‘तलाक’ दे दिया। घटना राजस्थान की है।
हालाँकि उक्त व्यक्ति को ट्रिपल तलाक कानून के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला नदीम (27) उर्फ पप्पन गुरुवार रात को हरिपर्वत की रूबी (26) के साथ शादी करने के लिए बहुत कम बारातियों के साथ आया था। वहीं रूबी के भाई आमिर का कहना है कि, “निकाह के ठीक एक घंटे बाद, जब नदीम ने मौलवी और अन्य रिश्तेदारों के सामने मेरी बहन को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए तीन बार ‘कूबूल है’ कहा और फिर उसने तुरंत तलाक दे दिया, क्योंकि हम उसे डिमांड की गई कार नहीं दे पाए।’
पुलिस के मुताबिक, नदीम समेत उसके परिवार के आठ अन्य लोग, जो बाराती बनकर आए थे, पर दहेज अधिनियम और आईपीसी की धारा 498 ए (घरेलू हिंसा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।