नकलची के वॉर पर औंधे मुँह गिरा कई रिकॉर्ड्स कायम करने वाला ‘साहो’
जेरोम साल का कहना है कि ‘सहो’ ने उनकी फिल्म ‘लार्गो विंच को कॉपी किया है. डायरेक्टर का कहना है कि इन लोगों ने चोरी भी बेकार तरीके से की है। उन्होंने अब साहो के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करके एक जंग सी छेड़ दी है।
जेरोम साल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आरोप को लगाया है. ”ऐसा लगता है कि लार्गो विंच की यह दूसरी “फ्रीमेक” पहले की तरह ही खराब है. तो कृपया तेलुगु निर्देशकों, यदि आप मेरा काम चुराते हैं, तो कम से कम इसे ठीक से करें?”
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जेरोम ने तेलुगु फिल्म निर्माता पर अपने काम की नकल करने का आरोप लगाया है। पिछले साल, जब त्रिविक्रम श्रीनिवास की ‘अज्ञेयवासी’ पर भी जेरोम चोरी का आरोप लगा चुके हैं।