January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

25 साल में भी महिला पचा न सकी यह कलम, निकला ज्यों का त्यों 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

भी तक तो हमने यही सुना है कि कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर होती है लेकिन इस घटना को पढ़ने के बाद आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि कलम पेट से भी ताकतवर है। डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, महिला के पेट में 25 वर्षो तक रहने के बावजूद एक कलम अभी भी काम कर रही है।
फिलहाल 76 वर्ष की यह महिला लगातार कम हो रहे वजन और डायरिया से परेशान होकर डाक्टर के पास पहुंची। डाक्टरों ने जांच में पाया कि उसकी बड़ी आंत के एक हिस्से में जलन जैसी स्थिति पैदा हो रही है जिससे उसे पेट में दर्द हो रहा है। रायल डेवोन एण्ड एक्सेटर हास्पीटल फाउंडेशन टस्ट के डाक्टरों ने जब महिला के पेट का सीटी स्कैन किया तो उन्होंने उसके पेट में कलम की तरह दिखने वाली चीज देखी। जब मरीज से पूछा गया तो उसने बताया कि करीब 25 साल पहले उसने गलती से कलम निगल ली थी । डाक्टरों ने उस कलम को महिला के पेट से बाहर निकाला और पाया कि उससे अभी भी लिखा जा सकता था। ऐसी अजीब गरीब घटनाएं घटित होती रहती है जिसके बारे में पढ़कर और सुनकर भी हमको विश्‍वास नहीं होता है।

Related Posts