January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब ड्रग-विस्फोटक की तरह कोरोना को भी सूंघकर पकड़ेगा यह ‘दोस्त’    

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पूरी दुनिया को अपने आतंक के साये में पल-पल मारने वाले कोरोना से निपटने के लिए अब इंसान के इस सच्चे मित्र मदद करेंगे। जीं हां इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए अब वैज्ञानिकों ने कुत्तों की मदद लेने का रास्ता ढूंढा। कई वैज्ञानिकों का दावा है कि कुत्तों के सूंघने की शक्ति इतनी ज्यादा तेज होती है कि वे किसी भी बीमारी का सूंघकर झट से पता लगा लेते हैं।

बता दें कि लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) ने ब्रिटेन की एक अंग्रेजी वेबसाइट के जरिए बताया कि कुत्ते मलेरिया जैसे रोग को आसानी से सूंघकर पहचान सकते हैं। इसलिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए इनकी मदद ली जाएगी। ये तो हम जानते ही हैं कि इंसानों तुलना में कुत्तों की नाक कई हजार गुना ज्यादा संवेदनशील होती है। हालांकि इसके लिए भी इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही एलएसएचटीएम के अध्ययनकर्ताओं का दावा है कि इसकी काफी संभावना है कि कुत्ते कोरोना वायरस को सूंघकर इसकी जानकारी दे पाएंगे।  इसे लेकर जल्द ही 6 हफ्तों का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किया जा रहा है।

कुत्ते इंसानी त्वचा के तापमान में तनिक से बदलाव का भी पता लगा सकते हैं। ऐसे में मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स के चीफ एग्जिक्यूटिव और फाउंडर क्लैर गेस्ट दावे से कहते हैं कि कुत्ते कोरोना वायरस को सूंघकर पहचानने में जरा भी नहीं चूकेंगे। ऐसे कुत्तों में लेब्राडोर नस्ल बहुत अच्छी मानी जाती है। कुत्तों को कोरोना वायरस की गंध की पहचान कराई जाए। कुत्तों की ट्रेनिंग के बाद डिटेक्शन कुत्तों की तैनाती एयरपोर्ट पर की जा सकती है। ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके, जो इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Related Posts