January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

किन्नरो से जुडी 5 महत्वपूर्ण बातें, जो हम जरूर जानना चाहिए

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

किन्नरो को लोग आज भी ओछी नजरो से देखते है. हालाँकि अब कई जगहों पर किन्नरो को महिला-पुरुष के बराबर सम्मान दिया जाता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको किन्नरो से जुडी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे है. जो हम सभी को जानना चाहिए.

– जब भी किन्नरो के समूह में कोई नया सदस्य आता है तो नाच-गाने के साथ उसका स्वागत किया जाता है. साथ ही रस्म-रिवाज भी निभाये जाते है.

– किन्नरो के देवता को इरावन या अरावन कहा जाता है. सभी किन्नर इनकी शादी को त्यौहार के रूप में मानते है. इसके अगले ही दिन इनकी मौत का शौक भी मनाया जाता है.

– किसी किन्नर की मृत्यु होने पर उसे बड़े ही गुप्त तरीके से कही दूर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है.

– महाभारत में भी किन्नरो का ख़ास योगदान रहा है. शिखंडी नाम के किन्नर ने ही अर्जुन की भीष्म पितामह को मारने में मदद की थी.

– जब पांडवों ने एक वर्ष अज्ञातवास पर थे तब अर्जुन ने किन्नर बन कर ही समय बिताया था.

Related Posts