91 साल बाद भी अपने पति के इंतज़ार में इस कमरे में रोती है दुल्हन
कोलकाता टाइम्स :
भूतों पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर किसी को एक बार भुत दिख जाए तो उसका भूतों से यकीन हटा पाना उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कमरे के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भुत हैं और उसके रोने की आवाजे पुरे होटल में गूंजती है। जी हाँ, आज से तकरीबन 91 साल पहले एरिजोना में प्रेसकॉट के एक होटल में कुछ ऐसा हुआ था जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल रहा है। दरअसल में उस समय वहां एक नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ हनीमून मनाने आई थी और दूसरे दिन उसका पति उसे छोड़कर सिगरेट लेने बाहर गया। कई समय तक पति का इंतज़ार करने वाली दुल्हन को इंतज़ार करते-करते रात हो गई लेकिन पति नहीं लौटा। सिगरेट लेने जाने के बाद उसके पति को किसी ने नहीं देखा और उसके बाद दुल्हन ने भी अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. दुल्हन का नाम फेथ था।
फेथ ने करीब तीन दिन तक अपने पति का इंतज़ार किया लेकिन जब वह लौटकर नहीं आया तो उसने आत्महत्या को ही बेहतर माना। फेथ की आत्मा आज भी उस होटल के कमरे में रहती हैं और वहां के लोगों को कभी-कभी दिखाई भी देती हैं। फेथ वहां नई नवेली दुल्हन के रूप में घूमती है कभी कमरे में तो कभी कमरे से बाहर. कभी-कभी वहां कमरे से फेथ के रोने की जोर-जोर से आवाजे आती है. कहते है कि फेथ उस होटल के कमरा नंबर 426 में रहने आई थी और अब उस कमरे में अगर कोई महिला रहती है तो फेथ उसके पैर कि मसाज करती है वहीं अगर कोई पुरुष आता है तो फेथ उसे डराती है और रात में सोने भी नहीं देती। कभी कभी वह उन पुरुषों को गले भी लगा लेती हैं. यह अजीब है लेकिन सच है।