सालों से माधुरी दीक्षित के दीवाने हैं ये एक्टर!
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : मनोज बाजपेयी की एक्टिंग का कौन कायल नहीं है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मनोज बाजपेयी भी किसी के कायल हैं।
मनोज का एक बड़ा सीक्रेट पता चला है। सुनने में आया है कि वो माधुरी दीक्षित को बहुत पसंद करते हैं और एक्ट्रेस पर उनका क्रश है।
मनोज अभी से नहीं बल्कि कई दशकों से उनके दीवाने हैं। 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ देखते वक्त वो माधुरी से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे।
उनका मानना है कि इंडस्ट्री में माधुरी जैसी खूबसूरत और आकर्षक एक्ट्रेस कोई नहीं है। खैर, ये तो सिर्फ मनोज बाजपेयी का ही नहीं बल्कि हमारा भी मानना है कि माधुरी जैसा इस इंडस्ट्री में कोई नहीं!