देश में सबसे बड़ी बिटकॉइन की चोरी, 20 करोड़ गायब
न्यूज डेस्क
देश में क्रिप्टोकरेंसी यानि बिटकॉइन की सबसे बड़ी चोरी की घटना घटी। दिल्ली स्थित एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से 438 बिटकॉइन चोरी हो गए हैं। इनकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Exchange) ने सायबर सेल में शिकायत करवाई है की उसके सीएसओ अमिताभ सक्सेना ने कंपनी के वॉलेट से ये चोरी की है। एक्सचेंज ने सरकार से मांग की है कि उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए। कंपनी को डर है कि वो देश से बाहर भाग सकता है। सायबर सेल (Cyber Cell) ने आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट के सेक्शन 66 के तहत मामला दर्ज किया है। इस एक्सचेंज के पूरे देश में करीब 2 लाख यूजर्स हैं।
एक्सचेंज को पता चला कि जो बिटकॉइन ऑफलाइन स्टोर किए गए थे वो गायब हो गए। बाद में पता चला कि कंपनी का पासवर्ड ऑनलाइन लीक हो गया। इस कारण सिस्टम हैक हो गया। कंपनी ने हैकर्स को ट्रैक करने की कोशिश की लेकिन डेटा लॉग डिलीट कर दिए गए थे। इससे ये पता नहीं चल सका की बिटकॉइन कहां ट्रांसफर किए गए. इसके बाद कंपनी की वेबसाइट बंद है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ मोहित कालरा ने कहा कि आरोपी कंपनी का अंदरूनी आदमी ही है। उनके मुताबिक प्राइवेट की ऑनलाइन एक्सपोर्ट नहीं की जानी चाहिए।
बता दे, भारत में बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी को रिजर्व बैंक (RBI) या सरकार की मान्यता नहीं है। इनकी कानूनी मान्यता नहीं होने के कारण कुछ भी होने पर कानून किसी तरह की मदद नहीं कर सकता है।