शादी में रसमलाई खाकर संकट में 100 लोग, झल्लारा पहुंचा डॉक्टरों की टीम
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
उदयपुर के झल्लारा गांव में शादी का भोज खाना गांव वालों को काफी महंगा पड़ा। समारोह के दौरान विषाक्त भोजन के सेवन से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए। लोगों को तत्काल झल्लारा स्थित राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
विषाक्त भोजन के सेवन से बारातियों सहित रिश्तेदारों को रात करीब 10 बजे एकाएक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। प्राथमिकता में मरीजों को झल्लारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन चिकित्सक की अनुपस्थिति पर परिजन बीमार लोगों को सलूम्बर स्थित जिला अस्पताल ले गए। बड़ी तादाद में लोगो की तबियत बिगड़ने की सूचना पर प्रशासन में भी खलबली मच गई। वहीं तहसीलदार खुद चिकित्सकों की टीम के साथ गांव में पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. टाक ने बताया कि टीम ने काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि शादी में रस मलाई के सेवन से लोग बीमार हुए हैं। खाद्य निरीक्षक की टीम सुबह मौके पर पहुंचकर भोजन एवं रस मलाई के नमूने लिए।