बांग्लादेश मंत्री का बयान, हसीना सरकार को शर्मिदा करने के लिए उड़ाई मंदिर टूटने की बात
विदेश मंत्री ने मीडिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर गलत ख़बरें शेख हसीना सरकार को शर्मिदा करने के लिए फैलाई गईं. उन्होंने कहा है कि हम दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच कर रहे हैं. हम हर गलत काम करने वाले को न्याय दिलाने को लेकर काम कर रहे हैं.
हम इस घटना की भी जांच कर रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति ने पवित्र कुरान की एक प्रति एक देवता के पैर के पास छोड़ दी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंदुओं पर हमलों के संबंध में देश में कम से कम 71 मामले दर्ज किए गए हैं और लगभग 450 को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.