इस खास वजह से अपनी 75 लाख की टेस्ला में इन्हें बिठाकर उड़ा दी कार
कोलकाता टाइम्स :
फिनलैंड में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के प्रति एक ग्राहक की अजीब सी चिढ़ सामने आई, जहां टेस्ला मॉडल एस सेडान कार के मालिक ने 30 किलो डायनामाइट से अपनी महंगी इलेक्ट्रिक सेडान कार को उड़ा दिया. कार के मालिक टुमास केटेनेन टेस्ला कंपनी की सर्विस से परेशान था. टेस्ला कंपनी को इनोवेशन और नई तकनीक के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में टेस्ला कंपनी को सॉफ्टवेयर, ऑटोपायलट में खामियों का सामना करना पड़ा है.
इलेक्ट्रिक सेडान के मालिक टुमास केटेनेन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदा था. उनका कहना है कि कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखने वाले मल्टीपल एरर कोड में खराबी आ गई थी और इसे ठीक कराने के लिए उसने कई बार टेस्ला सर्विस सेंटर में चक्कर लगाए, लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिर में उसे बताया गया है कि बैटरी पैक को बदले बिना सेडान की मरम्मत नहीं होगी और इसकी कीमत भी करीब 17 लाख देना होगी.
टुमास केटेनेन ने यह इलेक्ट्रिक कार साल 2013 में खरीदी थी और अब करीब 8 साल पुरानी हो चुकी थी. कंपनी ने बैटरी के लिए कोई वारंटी नहीं दी थी.