यहां जितना चाहे बॉस की ‘धुनाई’ करो
कोलकाता टाइम्स :
अपने अधिकारियों से परेशान कर्मचारियों का तनाव दूर करने के लिए चीन में नायाब नुस्खा निकाला गया है। शंघाई में एक ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतियोगी को अपने साथ एक तकिया लाना होता है जिस पर उसको परेशान करने वाले बॉस का नाम लिख दिया जाता है। इसके बाद सार्वजनिक रूप से कर्मचारी द्वारा उस तकिए की धुनाई की जाती है। चीन में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन पिछले पांच सालों से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों कर्मचारि हिस्सा लेकर अपने बॉस के खिलाफ जमकर भड़ास निकलते हैं। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के आयोजन का मकसद कर्मचारियों के तनाव में कमी लाना है।