October 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदे हैं यहां के के बटन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मतौर पर हम मानते हैं कि टॉयलेट सीट सबसे गंदी होती है लेकिन एक शोध के माध्यम से पता चला है कि लिफ्ट के बटन शौचालय की सीट से 40 गुना गंदे होते हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक होटलों, रेस्टोरेंट, बैंक, दफ्तरों और हवाई अड्डों की लिफ्ट बटनों के प्रति वर्ग सेंटीमीटर क्षेत्र पर बैक्टीरिया के 313 ‘कॉलोनी फार्मिग यूनिट’ पाई गई है। दूसरी ओर, टॉयलेट सीट पर इस क्षेत्र के बराबर क्षेत्र में सिर्फ 8 ‘कॉलोनी फार्मिग यूनिट’ पाई गई है। लिफ्ट बटनों पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया से पेट की कीड़ों के पनपने का सर्वाधिक खतरा रहता है।

अमेरिका में इस संबंध में शोध कराने वाली संस्था-माइक्रोबैन यूरोप के निकोलस मून का कहना है कि एक व्यस्त इमारत की लिफ्ट बटन काफी गंदी होती है क्योंकि वह दिन में हजारों लोगों के संपर्क में आती है। खूबसूरत लुक के लिए लिप्स की शेप के अनुसार लगाएं लिपस्टिक, जानें लिपस्टिक लगाने का सही तरीका इससे पहले कराए गए शोध से यह बात सामने आई थी कि सामान्य दफ्तर के डेस्क पर टॉयलेट सीट से 400 गुना प्रतिशत बैक्टीरिया पाया जाता है। यही नहीं, कम्पयूटर के कीबोर्ड पर तो टॉयलेट से भी अधिक बैक्टीरिया होती है।

Related Posts