दांत का इलाज वह भी इतना सुरीला
कोलकाता टाइम्स :
दांतों के इलाज के दौरान ड्रिल की आवाज़ मरीज़ों के लिए परेशानी की एक बड़ी वजह है. दांतों के इलाज के दौरान मरीज़ दर्द से ज़्यादा ड्रिल की आवाज़ से घबराते हैं, लेकिन अब इसका एक अनोखा उपाय ढूंढ लिया गया है. ब्रिटेन के अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा यंत्र बनाया है जो दांतों के लिए इस्तेमाल होने वाली ड्रिल मशीन की आवाज़ को खत्म करेगा. इस यंत्र की मदद से ड्रिल की कर्कश आवाज को अनसुना कर आप अपना मनपसंद मधुर संगीत सुन सकते हैं. इसके लिए यंत्र में माइक्रोफोन लगाए गए हैं जो ड्रिल की आवाज को धीमा कर देके हैं और मरीजों को सुरीला संगीत सुनाते हैं.
अनुसंधानकर्ता अब इस कोशिश में जुटे हैं कि इस यंत्र को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल के लिए बाज़ार में उतारा जाए. दांतों के इलाज के दौरान ड्रिल की आवाज़ मरीज़ों के लिए परेशानी की एक बड़ी वजह है. इस यंत्र से खास तरीके के हेडफ़ोन जुड़े होंगे जो ड्रिल की आवाज़ को खत्म कर संगीत बजाएंगे. जानें क्यों होते हैं मेन्स्ट्रुअल एक्ने, इन उपाय से पाएं छुटकारा लंदन के किंग कॉलेज के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा बनाए गए इस यंत्र की खासियत है कि यह जहां एक ओर यह ड्रिल की आवाज़ को अनसुना करेगा वहीं डॉक्टर द्वारा निर्देश दिए जाने के दौरान मरीज़ उन्हें आसानी से सुन सकेंगे.