हे भारत की कोकिला….
[kodex_post_like_buttons]
सूने-सूने गीत अब,
सूने-सूने साज !
संग लता के खो गयी,
भारत की आवाज़ !!
●●●
आँखों में पानी भरा,
पूरा देश उदास !
गयी हमें तुम छोड़कर,
गए नहीं अहसास !!
●●●
स्वर आपकी शान थे,
स्वर आपकी आन !
स्वर आपने जो चुने,
स्वर बने पहचान !!
●●●
गूँज रही है आपकी,
कण-कण में आवाज़ !
हे भारत की कोकिला,
हमको तुम पर नाज़ !!
●●●
नहीं नाम ये अब गुमे,
अक्स रहेगा याद !
गूंजेंगे जब सुर यहाँ,
होगा तेरा नाद !!
●●●
–सत्यवान ‘सौरभ’