वैशाली में गैंगरेप पर इस पूर्व मुख्यमंत्री की फिसली जुबान कहा करोड़ों की जनसंख्या में ऐसी घटना होती रहती हैं
कोलकाता टाइम्स :
बिहार के वैशाली में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार की 12 करोड़ की आबादी है इस तरह की घटना होती रहती हैं. जीतन राम मांझी ने गांव की कहावत को कहते हुए कहा कि एक साथ हड़िया, बर्तन रहता है तो ढनमन करता ही है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक करोड़ और आधा करोड़ की आबादी नहीं है पूरे 12 करोड़ की जनसंख्या है. बड़ी जनसंख्या है तो कुछ ना कुछ बातें होती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया है.बिहार में कहीं भी घटना होती है तो सरकार कार्रवाई करती है. वही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने घटना को साजिश बतलाते हुए कहा कि ऐसी घटना सरकार को बदनाम करने के लिए भी हो सकती है. घटना घटाने वाले भी लोग लगे हुए हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में करवाई तुरंत की जाती है.