January 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

इनके दिमाग को सिंक करने हाथ में बाथरूम वाला सिंक लेकर ट्विटर मुख्यालय पहुंचे एलन मस्क

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क सैन फ्रांसिस्को के ट्विटर मुख्यालय में हाथ में एक बाथरूम सिंक लेकर नाटकीय ढंग से दाखिल हुए. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर इसी का एक वीडियो पोस्ट किया और अपने ट्विटर अकाउंट को भी चीफ ट्विट में बदल दिया.

उन्होंने लिखा कि ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश कर रहा हूं लोगों के दिमाग में यह अच्छी तरह से सिंक कर जाए! ट्विटर में आज बहुत सारे अच्छे लोगों से मिलना है! ट्विटर को लेकर एक अच्छी बात यह है कि यह सिटीजन जर्नलिज्म को सशक्त बनाता है, लोग किसी मीडिया समूह के पूर्वाग्रह के बिना अपना समाचार प्रसारित करने में इससे सक्षम होते हैं.

हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि मस्क अधिग्रहण पूरा करेंगे या नहीं. मार्च से शुरू होकर महीनों तक चली कार्यवाही के बाद एक अमेरिकी अदालत ने मस्क को शुक्रवार तक अधिग्रहण का काम पूरा करने का आदेश दिया है. ट्विटर के हेड ऑफ पीपुल और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड के कर्मचारियों को भेजे गए एक मेमो का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मस्क शुक्रवार को कर्मचारियों को सीधे संबोधित करेंगे.

वहीं अमेरिकी बाजारों ने गुरुवार को ट्विटर के अधिग्रहण को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. ट्विटर के शेयरों की कीमत एक प्रतिशत से अधिक बढ़ कर 53.35 अमेरिकी डॉलर हो गई. हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि सोशल मीडिया कंपनी अधिग्रहण के बाद अपने 75 प्रतिशत या 5,600 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

Related Posts