गजब ! जब पूरा थाना ही पहुँच गया सलाखों के पीछे
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पूरा शहर हैरान रह गया जब उन्होंने देखा कि, उनके शहर का एक पूरा का पूरा पुलिस स्टेशन गिरफ्तार हो गया। मेक्सिको के एक शहर ओकाम्पो में पूरे पुलिस विभाग को मेयर पद के एक उम्मीदवार की हत्या में शामिल होने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। फर्नांडो एंजेल्स जुआरेज नाम के इस 64 साल के उम्मीदवार की कुछ दिन पहले अज्ञात बंधूकधारी ने उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद यहां की संघीय पुलिस ने शहर के 27 पुलिस अधिकारियों और सार्वजनिक सुरक्षा स्थानीय सचिव सहित पूरे विभाग को गिरफ़्तार कर लिया है।
दरसल इस मामले में सबसे पहला संदेह शहर के सुरक्षा सचिव ऑस्कर गोंजालेज गार्सिया पर किया गया था, पर जब संघीय पुलिस के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद नगर के पुलिस विभाग को भी आरोपी मान लिया गया और संघीय पुलिस की पूरी टीम ने शहर पहुंच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। सभी पुलिस वालों को बकायदा हथकड़ी लगा कर देश की राजधानी लाया गया