चेतावनी : बंगाल समेत 6 राज्यों में बरपेगा मौसमी कहर, 80 किमी रफ़्तार से आएगी आंधी-तूफान – Hindi
May 14, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चेतावनी : बंगाल समेत 6 राज्यों में बरपेगा मौसमी कहर, 80 किमी रफ़्तार से आएगी आंधी-तूफान

[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड सहित पूर्वोतर के कुछ राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 80 से किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। बता दें कि 17 मई को दिल्ली में बारिश के साथ 71 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली थी।

इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। इस बीच विभाग ने दक्षिणी पश्चिमी मानसून के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियों को अनुकूल बताते हुए दक्षिणी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में आगामी 23 मई तक मानसून के एक्टिव होने की संभावना जताई है। साथ ही नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ इलाकों में तेज बारिश की आशंका को देखते हुये मछुआरों को अगले 48 घंटों तक अदन की खाड़ी और दक्षिण पश्चिमी अरब सागर क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Related Posts

Leave a Reply