सनकी किंग जोंग की चेतावनी, अमेरिका तय करे मिलने की जगह मीटिंग रूम या परमाणु जुद्ध
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
उत्तर कोरिया के सनकी किंग किम जोंग फिर एकबार विवादों में हैं। किंग जोंग ने एक बार फिर अमरीका के साथ होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने की चेतावनी दी है। उन्होंने अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस को ‘जाहिल और बेवकूफ’ बताते पूछा कि क्या वे मीटिंग रूम में मिलेंगे या फिर परमाणु युद्ध में भिड़ना चाहेंगे।उत्तर कोरिया के विदेश मामलों में उपमंत्री चो सुन हुई ने सरकारी समाचार एजैंसी को जारी बयान में माइक पेंस को फॉक्स टीवी को दिए उनके इंटरव्यू पर खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अमरीकी उपराष्ट्रपति की बेवकूफाना बातें सुनकर वह हैरान हैं।
दरअसल पेंस ने इस सोमवार फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर में अलगे महीने होने वाली शिखर बैठक से पहले कोई ‘खेल’ खेला, तो यह उनकी भारी भूल होगी।
पेंस की इन बातों से उत्तर कोरिया खासा भड़क गया। इसे लेकर उत्तर कोरिया की विदेश उपमंत्री ने बेहद सख्त लहजे में बयान जारी करते हुए पेंस को ‘बेलगाम और गुस्ताख’ बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाशिंगटन यूं धमकियां देकर प्योंगयांग को बातचीत के लिए कभी राजी नहीं कर सकता। चो ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अमरीका पर निर्भर करता है कि वे हमसे मीटिंग रूम में मिलेंगे या फिर परमाणु युद्ध में भिड़ना चाहेंगे। ‘