January 19, 2025     Select Language
दैनिक

पाक में नापाक हरकत, हजारों को निशाना बना किया धमाका, 35 लोगों की मौत, 80 घायल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा में एक राजनीतिक रैली के दौरान घातक बम विस्फोट हुआ है. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट में 35 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए.

पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के उत्तर-पश्चिमी बाजूर जिले में एक कट्टरपंथी राजनीतिक और मुस्लिम नेता के समर्थकों की रैली में एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ. इसमें 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से अधिक घायल हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नजीर खान ने बताया कि मौलाना फजलुर रहमान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन बाजूर जिले की राजधानी खार के बाहरी इलाके में हो रहा था, जहां बम विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ घायलों को गंभीर हालत में शहर के मुख्य अस्पताल ले जाया गया है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

Related Posts