इमरान खान फूटी किस्मत, अब इस मामले में दोषी करार, हुई कार्रवाई
पाकिस्तान ऑब्जर्वर वेबसाइट की खबर के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान और उनके सहयोगी कुरैशी के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गठित विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है. वे दोनों अभी जेल में, या न्यायिक हिरासत में हैं.
खान (70) को, एक गोपनीय राजनयिक दस्तावेज का खुलासा कर सरकारी गोपनीयता अधिनियम का कथित उल्लंघन करने को लेकर पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. यह राजनयिक दस्तावेज पाकिस्तान के वाशिंगटन स्थित दूतावास ने पिछले साल मार्च में भेजा था.