May 25, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

जया ने खोले अमिताभ के वो राज, जो कोई नहीं जनता था 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

माजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपने पति और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसे कई खुलासे किए हैं, जिनसे दुनिया अभी तक अंजान थी। जया ने यह खुलासे समाजवादी पार्टी के सांसद रहे बृजभूषण तिवारी के जीवन पर लिखी एक किताब में किए हैं।

लेखक राधेकृष्ण द्वारा लिखी इस किताब में जया ने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन को सपा नेतृत्व ने 2004 और 2009 मे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। जया के मुताबिक, ‘समाजवादी पार्टी ने उनके पति को किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, फिर भी अमिताभ इस चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं हुए। बिग बी को दो बार राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव भी आए, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों को भी नकार दिया।’

जया ने इस किताब में यह भी बताया कि बोफोर्स मामले के आरोपों से अमिताभ इतने आहत हुए थे कि उन्होंने परिवार पर कोई आंच नहीं आने की शर्त पर उन्हें राजनीति में आने की अनुमति दी थी।

जया ने यह भी बताया कि बोफोर्स के आरोपों से अमिताभ आहत होकर बहुत रोए थे। उन्होंने बताया, ‘अखबारों में झूठी खबरें छपने से बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन बहुत आहत हुए थे। एक दिन उन्होंने अमिताभ को अपने कमरे मे बुलाकर अखबारों में छपी खबरों को दिखाते हुए पूछा कि क्या इनमें कोई सच्चाई है? अमित जी ने कहा कि नहीं, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, पूरी तरह झूठी हैं। उस दिन बाबूजी के सवाल करने से अमित जी काफी दुखी हो गए थे और अपने कमरे में आकर खूब रोए थे।’

Related Posts