यहां AQI का रफ़्तार देख डॉक्टर्स ने बैन कर दी मॉर्निंग वॉक
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थित गंभीर बनी हुई है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सांस लेना भी दूभर हो रहा है. ऐसे अस्थामा के मरीजों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आनंद विहार का इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी के आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज़ किया गया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी कि दशहरे के बाद और भी ज्यादा प्रदूषण देखने को मिल सकता है. दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में अब हवा में जहर घुलने लगा है. कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स PM 2.5 बुधवार को 190 दर्ज किया गया है. गुरुवार सुबह की बात की जाए तो यह 200 का आंकड़ा पार कर चुका है. पूरी दिल्ली की बात की जाए तो यह चिंता का विषय बन गया है क्योंकि गुरुवार को एक्यूआई 256 दर्ज किया गया.