हिजाब पर सिद्धारमैया ने किया बड़ा एक्शन, बोले-राज्य में पहनने-खाने की…
कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा केवल कहने के लिए है. बीजेपी कपड़े, पहनावे, जाति के आधार पर समाज को बांटने का काम कर रही है. लेकिन मैंने हिजाब बैन वापस लेने को कहा है. राज्य में लोग जो चाहें पहनने और खाने के लिए आजाद हैं. उन्होंने कहा कि तुम जो चाहो पहनो, जो चाहो खाओ. मुझे जो चाहिए मैं खाऊंगा, तुम जो चाहो खाओ. मैं धोती पहनता हूं, तुम पैंट शर्ट पहनते हो, इसमें गलत क्या है.
पिछले साल 2021 के दिसंबर में कर्नाटक उडुपी और मांड्या के कुछ स्कूलों में हिजाब का विवाद तूल पकडऩे लगा. लेकिन जनवरी 2022 तक पूरे कर्नाटक में मुद्दा राजनीतिक तौर पर फैल गया. मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज आना शुरू किया तो हिंदू छात्रों ने भगवा दुपट्टा और गमछा पहनना शुरू कर दिया. इसको लेकर कई बार टकराव की स्थिति बनी.