दक्षिण कोरिया के इस नेता को मारने के लिए गले में किया वॉर
कोलकाता टाइम्स :
दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्युंग पर भरी सभा में जानलेवा हमला हुआ है. म्युंग देश के दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर बुसान की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उनकी गर्दन में चाकू घोंप दिया. म्युंग दक्षिण कोरिया में मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख है. वह बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक नए एयरपोर्ट के निर्माण स्थल का दौरा कर रहे थे. इस घटना के बाद हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
कोरियाई समाचार आउटलेट और प्रसारकों के अनुसार, एक व्यक्ति ने ली पर झपट्टा मारा और उनकी गर्दन पर किसी चीज से वार किया. यह देखते ही लोग म्युंग की मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह जमीन पर गिर गए थे. समाचार एजेंसियों ने बताया कि जब म्युंग को अस्पताल ले जाया गया, तो वह होश में थे.