इन 20 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही GST में 50% की छूट
कंफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेज मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इसे 20 लाख से ज्यादा देश सेवा कर रहे और रिटायर हो चुके अर्धसैनिक बल के कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए होली का तोहफा बताया. रणबीर सिंह ने बताया कि कैंटीन से सामान खरीदने पर लगने वाले जीएसटी का 50% हिस्सा सरकार देगी.
जीएसटी में दी जाने वाली छूट को अगले वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से दी गई राहत में खर्च होने वाले पैसे को सुरक्षा बलों के लिए आवंटित किये गए बजट से ही लिया जाएगा. आपको बता दें केंद्रीय पुलिस कैंटीन हर साल करीब 10 लाख कर्मियों के 50 लाख परिजनों और रिटायर्ड कर्मियों व उनके परिवारों वालों को घरेलू जरूरत के सामान की बिक्री करती हैं. इन सामानों में किराना, कपड़े और गाड़ियों आदि की बिक्री शामिल होती है. इस तरह के सामान की बिक्री कर हर साल करीब 2800 करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता है.