September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां 70 हाथी, 300 जेब्रा, घोड़ा, भैंस समेत 700 जानवर मार जनता को खिलाएगी सरकार, वजह जान रो देंगे  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

फ्रीकी देश के देश नामीबिया में जहां लोग मर रहे हैं और उनको जिंदा रखने के लिए जंगली जानवरों को काटा जा रहा है. वरना भूखों मर जाएंगे.

नामीबिया में इन दिनों पिछले 100 सालों के अपने इतिहास में सबसे खराब सूखे से जूझ रहा है. इस कारण यहां लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. इस देश के नागरिकों के पास दो वक्त का पेट भरने के लिए अनाज नहीं है. लोग भूख से तड़प रहे हैं. प्‍यास से तड़प रहे हैं लेकिन पीने को पानी नहीं है. सरकार भी क्‍या करे, अनाज के गोदाम खाली हो चुके हैं. कहीं से आस भी नहीं है. लोगों की जान बचानी है, तो सरकार अब जानवरों को मार रही है.

नामीबियाई सरकार ने लोगों को मांस खाने के हाथियों और दरियाई घोड़ों सहित 700 से अधिक जंगली जानवरों (animals) को मारने का आदेश दिया है. इस देश का कहना है कि वह इन जानवरों से मिले मांस को लोगों में वितरित करेगा. इसका प्रमुख कारण नामीबिया में खाद्यान संकट है.

न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी अफ्रीका का अधिकांश हिस्सा सूखे से प्रभावित हो रहा है. जून में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि पूरे क्षेत्र में 30 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हैं.

हाथियों के अलावा, देश 300 ज़ेबरा, 30 दरियाई घोड़े, 50 इम्पाला, 60 भैंस, 100 ब्लू वाइल्डबीस्ट और 100 एलैंड (एक प्रकार का मृग) को भी मारने की योजना है.

Related Posts