इस खूबसूरत अदाकारा के सर है सबसे फ्लॉप हीरोइन का ताज, एक भी हिट नहीं पर 53 हजार करोड़ की मालकिन
कोलकाता टाइम्स :
इंडस्ट्री में 10 साल बितायें लेकिन इतने सालों में उसने केवल दो फिल्में की हैं, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर रहीं. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस 2019 में कदम रखा. हालांकि, उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद वो उनकी दूसरी फिल्म 2022 में आई, जिसको ओटीटी पर रिलीज किया गया, लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने 2023 में एक करोड़पति बिजनेसमैन से शादी कर ली.
हम यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिन सहगल के बारे में बात कर रहे हैं. शर्मिन ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी हिट फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद, शर्मिन ने खुद भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. हालांकि, उनको कहां पता था कि एक अच्छे खासे फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी उनको बड़े पर्दे पर खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. शर्मिन ने 2019 में ‘मलाल’ फिल्म से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था.
हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. लेकिन इस फिल्म के लिए शर्मिन ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. इसके बाद, 2022 में उन्होंने प्रतीक गांधी के साथ ‘अतिथि भूतो भवः’ में मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था, लेकिन उनकी ये फिल्म भी दर्शकों के बीच अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद शर्मिन काफी समय तक बड़े पर्दे से दूर रहीं और इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आईं.
इस सीरीज में उन्होंने मनीषा कोइराला के किरदार मल्लिका जान की बेटी आलमजेब का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनको खूब ट्रोल भी किया गया था और सीरीज में उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन्स को लेकर कई सवाल उठाए गए थे. इतना ही नहीं, संजय लीला भंसाली पर भी उन्हें सीरीज में कास्ट करने के लिए नेपोटिज्म के आरोप लगे थे.