भूल जाइये ठण्ड, नवंबर माह में भी दिल्ली-एनसीआर दिखाएगी ऐसी गर्मी कि ….
उत्तर प्रदेश में अब तक गर्मी बरकरार है, लेकिन जल्द ही ठंड का अहसास होने की संभावना है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि 10 नवंबर के बाद राज्य में ठंड का असर दिखने लगेगा. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में सुबह और शाम की ठंडक महसूस होने लगेगी. फिलहाल, राज्य में अगले 10 दिनों तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी और लोग गर्मी का सामना करने के लिए मजबूर रहेंगे.
उत्तराखंड में मौसम ने एक नया रूप ले लिया है. पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम की ठंडक लोगों को सुकून दे रही है, वहीं दोपहर में खिली धूप से लोग गर्माहट का भी आनंद ले रहे हैं.