February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

कार बनी ‘उड़न खटोला’, जल्द ही SUV की कीमत में आसमान की सैर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
अब सड़कों पर नहीं आसमान में उड़ती नज़र आएगी कारें। अमरीका के टेक्‍नोलॉजी हब सिलिकॉन वैली की एक कंपनी ने उड़ने वाली कार को पेश किया है। इस फ्लाइंग कार का नाम है ‘ब्लैकफ्लाई’।  इस कार को आप एसयूवी कार की कीमत में खरीद सकते हैं। यह कार पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है, जो करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से 40 किलोमीटर तक का नॉनस्‍टॉप सफर आसानी से कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि यह फ्लाइंग कार फ्यूचर की फ्लाइंग कार किटी हॉक और उबर की फ्लाइंग टैक्सी को जबरदस्त टक्कर देगी।
अमेरिका की सिलिकॉन वैली का यह स्टार्टअप प्रोजेक्‍ट गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज द्वारा चलाया जा रहा है। ‘ब्लैकफ्लाई’ की स्‍टार्टअप कंपनी ‘ओपनर’ के सीईओ मार्कस लेंग का दावा है कि एक सीट वाले  इस कार को आसान सी बेसिक ट्रेनिंग के बाद कोई भी व्यक्ति उड़ा सकता है। बस उस व्यक्ति के पास अमरीकी कानून के मुताबिक पायलट लाइसेंस होना चाहिए।
कंपनी के सीईओ के हवाले से ब्लैकफ्लाई एक बहुत ही हल्की कार है और एक बार बैटरी डिस्चार्ज हो जाने पर सिर्फ 25 मिनट में इस कार की बैटरी दोबारा से चार्ज हो सकती है।
ब्लैकफ्लाई फ्लाइंग कार की चौड़ाई इसकी लंबाई से अधिक है और इस कार का वजन 313 पाउंड यानि करीब 142 किलोग्राम है। यह 62 मील प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकती है। इस कार में सेफ्टी प्रिकॉशन के तौर पर पैराशूट भी लगा हुआ है।

Related Posts

Leave a Reply