घर में ही भारतीय बल्लेबाजों को धूल चटा एंडरसन ने सबसे बड़े रिकॉर्ड किया अपने नाम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
एंडरसन के नाम अब घरेलू कंडीशन में खेले गए टैस्ट मैचों में 355 विकेट दर्ज हो चुके हैं। जबकि अनिल कुंबले के नाम पर 350 विकेट हैं जो उन्होंने भारत की ही पिचों पर निकाले थे। इस सूची में अभी भी श्रीलंका के स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन सबसे ऊपर चल रहे हैं। बता दें कि मुरलीधरन के नाम पर टैस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट निकालने का रिकॉर्ड दर्ज है।
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टैस्ट के दूसरे दिन आखिरकार जब बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो एंडरसन ने कहर बरपाती गेंदों से भारत की हालत पतली कर दी। भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। एंडरसन की खूबसूरत आऊटस्विंगर को सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय समझ नहीं पाए। वह पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद एंडरसन ने शिखर धवन की जगह भारतीय टीम में शामिल किए गए केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आऊट करा एक बड़े रिकॉर्ड की ओर अपना कदम बढ़ा लिया। इसके बाद जब एंडरसन ने संभलकर बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक आउट करते ही एंडरसन इस रिकॉर्ड के हकदार बन गए।